रह न पाया एक दिन भी भाव को अपने छुपाकर,
रह न पाया दर्द के अहसास को दिल में दबाकर।
रिस रहा है जो हृदय से भाव बन अनुरोध मेरा,
साँस जो छूती रगों को नेह का है बोध मेरा।
साँस में अनुरोध भी घुल गीत को महका रहे हैं।
कब ढल गयी ये जिंदगी कब सजा आकार मेरा,
चाहा पर न जान पाया प्रीत का आधार मेरा।
फाँस सी चुभती रही पर देखने में कुछ नहीं थी,
आँख सब लिखती रही पर बाँचने में कुछ नहीं थी।
मौन मन में मोह घुलकर प्रीत को दहका रहे हैं।
उम्र प्रतिपल ढूँढती थी जीत में मुस्कान मेरी,
मखमली पैबंद में पर खो गयी पहचान मेरी।
उम्र भर पाया बहुत पर खो गयी मणिदीप भाषा,
अब सशंकित क्या करेंगी मेरे हृदय को ये निराशा।
उम्र अब मनबोध में घुल जीत को महका रहे हैं।
©✍️अजय कुमार पाण्डेय
हैदराबाद
21 मई, 2025
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें