किस पर भरोसा कर आदमी
किसपर भरोसा करे आदमी अब।
जिधर देखिये लोग धुन में मगन हैं,
मिले कैसे कितना यही बस जतन है।
उन्हें दर्द का कुछ पता ही नहीं है,
लगता जिन्हें कुछ खता ही नहीं है।
जख्मों पे मरहम है मुश्किल यहाँ अब,
अपनों से छलनी हुआ आदमी जब।
दिल को दुखाना है आसान अब तो,
कह कर भुलाना है आसान अब तो।
नहीं बात की कोई कीमत रही तब,
कह कर मुकरने की नीयत रही जब।
कह कर मुकरना न मुश्किल यहाँ जब,
क्या फिर किसी से कहे आदमी अब।
महफ़िल हो झूठी तो किससे मिले दिल,
दिल की शिकायत किससे कहे दिल।
लगता है दिल अब जहर घोलता है,
के सोचे बिना ही ये सच बोलता है।
झूठी हो महफ़िल तो सच क्या करे अब,
दर्पण से कैसे मिले आदमी अब।
©✍️अजय कुमार पाण्डेय
हैदराबाद
05 मई, 2025
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें