पीर का परबत हृदय ने पार अब तो कर लिया है

पीर का परबत हृदय ने पार अब तो कर लिया है

क्या रुकेंगे पाँव मेरे अब किसी अवरोध से,
अब क्या थमेंगी भावनाएँ मोह से अनुरोध से।
जो मिला हँसकर लिया आभार सबका कर लिया है,
पीर का परबत हृदय ने पार अब तो कर लिया है।

चार पल की जिंदगी के हर पलों की चेतनाएं,
अब क्या करेंगे शूल पथ के क्या करेंगी वेदनाएं।
शून्यता के भाव से भी अब कहीं विचलन नहीं है,
शांत स्थिर है हृदय ये अब कहीं फिसलन नहीं है।

हर उफनते सिंधु को स्वीकार मन से कर लिया है।

लिख रहे हैं पाँव मेरे राह में नूतन कहानी,
दे रहे हैं शौर्य को आकाश से ऊँची निशानी।
जब हुए गहरे कुहासे पाँव ने खुद को सँभाला,
हर घनेरी रात के अहसास से खुद को निकाला।

हर घनेरी रात का प्रतिकार मन ने कर लिया है।

अब नहीं है भय मुझे इस सिंधु की कठिनाइयों से,
अब नहीं अवरोध एकाकी से रुसवाईयों से।
इष्ट ने जो पथ चुना है वो पथ मुझे स्वीकार है,
कर्म के इस मौन पथ में अब कर्म ही व्यवहार है।

सिंधु के हर ज्वार का आभार मन ने कर लिया है।

©✍️अजय कुमार पाण्डेय
        हैदराबाद
        08 मई, 2025


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सपनों का उपहार

सपनों का उपहार मेरी सुधियों में पावनता भर दे जाती हो प्यार प्रिये, मेरे नयनों को सपनों का दे जाती हो उपहार प्रिये। मैं पीड़ा का राजकुँवर हूँ ...