ये तुम्हें भी पता ये हमें भी पता
ये तुम्हें भी पता ये हमें भी पता।
लिख रही है पवन इक नई गीतिका,
चाँदनी में घुला रंग है प्रीत का।
इक कहानी नई द्वार पर है खड़ी,
राहतें आस की प्यार से फिर जुड़ीं।
चाँदनी का सफर है घड़ी दो घड़ी,
ये तुम्हें भी पता ये हमें भी पता।
ये पुरवाई भी गीत कुछ बुन रही,
बूँद की थाप भी धुन नई बुन रही।
आज मचली सभी गीत की रागिनी,
मौसमों में घुली प्रीत की चाशनी।
गीत की गीत से जुड़ रही है लड़ी,
ये तुम्हें भी पता ये हमें भी पता।
इक दूजे पे फिर से न इल्जाम हो,
राग की रागिनी में सजा नाम हो।
गीत की पंक्तियाँ यूँ महकती रहे,
कोर पे आधरों के चहकती रहे।
नैन की नैन से बात फिर है छिड़ी,
ये तुम्हें भी पता ये हमें भी पता।
आज हम तुम यहाँ कल न जाने कहाँ,
हम रहेंगे कहीं तुम रहोगे कहाँ।
आज का है जो पल कल रहे न रहे,
क्या पता गीत अधरों पे फिर न रहे।
साँस से साँस की जुड़ रही है कड़ी,
ये तुम्हें भी पता ये हमें भी पता।
©✍️अजय कुमार पाण्डेय
हैदराबाद
04 मई, 2025
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें