भाई

भाई

दूर हो जाऊँ सबसे या ये छूट जग जाये,
एक बस साथ तेरा मुझको भाई मिल जाये।

बिन तेरे क्या करूँ मैं ले के जग के खजाने,
न भाये तेरे बिन मुझको ये सारे जमाने।
हो साथ तेरा अगर तो मरुथल भी खिल जाये,
एक बस तुम्हारा साथ मुझको भाई मिल जाये।

साथ जब तक है तेरा दुनिया की खुशियाँ सभी,
हर अँधेरे राह की रोशन रहीं गलियाँ सभी
ज्यूँ कड़कती ठंड में सुनहरी धूप खिल जाये,
एक बस तुम्हारा साथ मुझको भाई मिल जाये।

कामना कुछ भी नहीं है अब किसी आकाश की,
एक बस इच्छा यही है चाह तेरे पास की।
हाथ तेरा हाथ में जब बंद राह खुल जाये,
एक बस तुम्हारा साथ मुझको भाई मिल जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राम-नाम सत्य जगत में

राम-नाम सत्य जगत में राम-नाम बस सत्य जगत में और झूठे सब बेपार, ज्ञान ध्यान तप त्याग तपस्या यहि सब है भक्ति का सार। तन मन धन सब अर्पित प्रभु ...