स्वप्न
किसी मोड़ पर कुछ पाना है किसी मोड़ कुछ खोना है।
दर्द खुशी सपने आँसू कब यहाँ हमेशा टिकते हैं,
एक पलक खुशियों के आँसू दूजे सपन सलोना है।
राम-नाम सत्य जगत में राम-नाम बस सत्य जगत में और झूठे सब बेपार, ज्ञान ध्यान तप त्याग तपस्या यहि सब है भक्ति का सार। तन मन धन सब अर्पित प्रभु ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें