अय्यारी, अंदाजा

अय्यारी

अपने मन को बहुत सँभाला हमने दुनियादारी में।
पलकों को अपने पुचकारा सपनों की तैयारी में।
लेकिन बदले हालातों का तब जाकर मन को बोध हुआ,
पग-पग पर जब ठोकर खायी अपनों की अय्यारी में।

दिल में मिरे क्या था कभी हम बता नहीं पाये।
पलकों से भी कभी भाव हम जता नहीं पाये।
जो कहते हैं हमने कभी समझा नहीं उनको,
अंदाजा मेरे दिल का खुद लगा नहीं पाये।


©✍️अजय कुमार पाण्डेय
       हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राम-नाम सत्य जगत में

राम-नाम सत्य जगत में राम-नाम बस सत्य जगत में और झूठे सब बेपार, ज्ञान ध्यान तप त्याग तपस्या यहि सब है भक्ति का सार। तन मन धन सब अर्पित प्रभु ...