मुझे पाओगे

मुझे पाओगे

जब किसी मोड़ पर मन मचलने लगे
मुड़ के देखोगे तब तुम मुझे पाओगे।

गीत अब भी हृदय में मचलते तो होंगे,
आईना देख अब भी सँवरते तो होंगे।
दो घड़ी रास्तों पे ठहरते तो होंगे,
यादों के बादलों से गुजरते तो होंगे।

बदली यादों की जब भी उमड़ने लगे,
मुड़ के देखोगे तब तुम मुझे पाओगे।

वो क्षितिज पर कहीं गीत की वादियाँ,
खोजती होंगी अधरों की परछाइयाँ।
वो गीत की पालकी को उठाये हुए,
साँझ अब भी खड़ी पथ सजाए हुए।

जब पंक्तियाँ आधरों से उलझने लगे,
मुड़ के देखोगे तब तुम मुझे पाओगे।

उम्र का क्या पता साथ कब छोड़ दे,
दो कदम साथ चलकर कहीं छोड़ दे।
आज जो भाव हैं भाव कल हो न हो,
पास जो आज है पास कल हो न हो।

राह में जब कभी मन भटकने लगे,
मुड़ के देखोगे तब तुम मुझे पाओगे।

©✍️अजय कुमार पाण्डेय
        हैदराबाद
        17 सितंबर, 2024


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राम-नाम सत्य जगत में

राम-नाम सत्य जगत में राम-नाम बस सत्य जगत में और झूठे सब बेपार, ज्ञान ध्यान तप त्याग तपस्या यहि सब है भक्ति का सार। तन मन धन सब अर्पित प्रभु ...