कभी ये गीत मेरे गाये जाएंगे।।
लिखे जो गीत जीवन के कभी तो मुस्कुरायेंगे
करेंगे याद हर लम्हे इसे सब गुनगुनायेंगे।
गाता हूँ अकेले मैं अभी दुनिया के मेले में
मेरे गीत महफ़िल में कभी तो गाये जाएंगे।।
राम-नाम सत्य जगत में राम-नाम बस सत्य जगत में और झूठे सब बेपार, ज्ञान ध्यान तप त्याग तपस्या बस ये है भक्ति का सार। तन मन धन सब अर्पित प्रभु क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें