जिसमें याद तुम्हारी आये गीत नहीं अब मैं गाऊँगा।।


जिसमें याद तुम्हारी आये
गीत नहीं अब मैं गाऊँगा।।

मन में चाहे भाव उमड़ कर
पल पल मुझको तड़पायें
चाहे पलकों की ड्योढ़ी पर
यादें आँसू बन बह जायें
अनायास भी नाम तुम्हारा
अधरों पर मैं ना लाऊँगा
जिसमें याद तुम्हारी आये
गीत नहीं अब मैं गाऊँगा।।

साँझ ढले उस ताल किनारे
कितने सपने देखे हमने
आती जाती उन लहरों से
कितनी बातें सीखी हमने
जिस तल मन को घाव मिला हो
कभी नहीं मैं फिर जाऊँगा
जिसमें याद तुम्हारी आये
गीत नहीं अब मैं गाऊँगा।।

नयी दिशायें नयी रीतियाँ
नूतन पथ जीवन का होगा
जब रिश्तों ने मन को तोड़ा
और नहीं अब मंथन होगा
आज पुरानी उन यादों में
मन को मैं ना ले जाऊँगा
जिसमें याद तुम्हारी आये
गीत नहीं अब मैं गाऊँगा।।

©✍️अजय कुमार पाण्डेय "देववंशी"
        हैदराबाद
        29दिसंबर, 2021


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राम-नाम सत्य जगत में

राम-नाम सत्य जगत में राम-नाम बस सत्य जगत में और झूठे सब बेपार, ज्ञान ध्यान तप त्याग तपस्या बस ये है भक्ति का सार। तन मन धन सब अर्पित प्रभु क...