कभी यूँ ही।

कभी यूँ ही।   

जिंदगी रास्तों का सुहाना सफर
कभी यूँ ही निकल जाया तू कर।

बारिशों की इस दलदली जमीन पर
कभी यूँ ही कहीं मचल जाया तू कर।

खुद को इतना बचाने का क्या फायदा
कभी धूप में यूँ ही निकल जाया तू कर।

चाँद माना कि तुझसे बहुत दूर है
कभी तो कहीं मचल जाया तू कर।

वो चाँद मुझसे माना बहुत दूर है
कभी मेरा चाँद बन आया तू कर।

दर्द तो दर्द है, ये बहुत अनमोल है
यूँ ही आँखों से न बहाया तू कर।

ज़िंदगी तेरी यूँ ही खिल जाएगी
बस यूँ ही कभी मुस्कुराया तू कर।

लौटना है तुझे सभी जानते हैं ये
लौटने को सही कभी आया तू कर।

दिल मिले ना मिले अब ये जरूरी नहीं
नफरतों से सही नजर मिलाया तू कर।

जिंदगी रास्तों का सुहाना सफर
कभी यूँ ही निकल जाया तू कर।।

✍️©️अजय कुमार पाण्डेय
       हैदराबाद
      16जनवरी, 2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राम-नाम सत्य जगत में

राम-नाम सत्य जगत में राम-नाम बस सत्य जगत में और झूठे सब बेपार, ज्ञान ध्यान तप त्याग तपस्या बस ये है भक्ति का सार। तन मन धन सब अर्पित प्रभु क...