साथी की भी सुन लेना।

साथी की भी सुन लेना।  

दुर्गम पथ चुनने से पहले
साथी अपना चुन लेना
मन की कुछ करने से पहले
साथी की भी सुन लेना।

पथ दुर्गम हो चाहे जितना
पूरा सबको करना है
पग की सारी पीड़ाओं को
मिलजुल कर के हरना है।

पंथ भले दुष्कर हो तेरा
औ सीमाएं निश्चित हों
कुशल पथिक की भाँती चलना
सब शंकाएं अनुचित हों।

पग पग पर वादों का अंबर
तुझको पूरा करना है
लोभ, मोह, निज स्वार्थ से ऊपर
राह तुझे ही चुनना है।

राह मगर चुनने से पहले
जन गण मन की सुन लेना
मन की कुछ करने से पहले
साथी की भी सुन लेना।

✍️©️अजय कुमार पाण्डेय
       हैदराबाद
       05सितंबर,2020




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तब तुम आना पास प्रिये

तब तुम आना पास प्रिये जब मन में सुंदर भाव बनें जब पुष्प सुगंधित खिल जाएंँ जब दिल के उस सूनेपन में निष्कपट ज्योति सी जल जाये जब प्रेम मधुर हो...