कुछ बात अभी भी बाकी है।

      बात अभी भी बाकी है। 

आ जाओ के इस दिल में
अरमान अभी भी बाकी है
साँसों की सरगम थोड़ी है
जान अभी भी बाकी है।

तेरे साथ गुजारे जो पल
वो याद अभी भी बाकी है
तेरी चाहत में जो मांगी
फरियाद अभी भी बाकी है।

मिलकर के जो साथ बनाये
तस्वीर अभी भी बाकी है
आंखों के अनकहे ख्वाब की
ताबीर अभी भी बाकी है।

कहना था जो कह ना पाए
बात अभी भी बाकी है
तेरे साथ अधूरी कितनी
रात अभी भी बाकी है।

आ जाओ के इस दिल में
अरमान अभी भी बाकी है
साँसों की सरगम थोड़ी है
जान अभी भी बाकी है।।

 ✍️©️अजय कुमार पाण्डेय
         हैदराबाद
         02जुलाई,2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पीड़ा को वरदान न मिलता सब गीत अधूरे रह जाते

यदि पीड़ा को वरदान न मिलता गीत अधूरे रह जाते पीड़ा को वरदान न मिलता सब गीत अधूरे रह जाते कितना पाया यहाँ जगत में कुछ भोगा कुछ छूट गया, कुछ ने ...