परिचय


परिचय।     

मौन निगाहें पूछती हैं अकसर
मुझसे, क्या है मेरा परिचय
चलो आज बतलाता हूँ
सबसे, क्या है मेरा परिचय।

मैं जीवन का इक चित्रण हूँ
मैं स्वयं आत्म नियंत्रण हूँ
इस परमपूज्य जगदीश्वर का
मैं इक प्रिय अभिमन्त्रण हूँ।

मैं हिंद मन, मैं हिंद तन हूँ
मैं वसुधैव कुटुम्बकम का प्रण हूँ
मेरा बस परिचय इतना
भारत मुझमें, मैं भारत का कण कण हूँ।।

अजय कुमार पाण्डेय
हैदराबाद
07अप्रैल, 2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राम-नाम सत्य जगत में

राम-नाम सत्य जगत में राम-नाम बस सत्य जगत में और झूठे सब बेपार, ज्ञान ध्यान तप त्याग तपस्या बस ये है भक्ति का सार। तन मन धन सब अर्पित प्रभु क...