एक गीत-वादा करो

                    एक गीत-वादा करो।                                       

तुम्हे देख दिल का मचलना है क्या
पलकों का शर्मा के झँपना है क्या।
गुम सुम सी तुम भी हो बैठी मगर
कँपकँपाते अधरों का खुलना है क्या।

अब तक समझ ही न पाया इसे
भावों का पल-पल बदलना है क्या।

सत्य हो  या हो कोई कल्पना
या मंगल अवसर की हो अल्पना
न अब चुप रहो, कुछ तो आवाज़ दो
मिलने की मुझसे करो संकल्पना।

जो बिछड़े अभी फिर मिलेंगे कहां
तुम रहोगी कहीं, मैं रहूँगा कहां
जो इक प्राण हैं हम दोनों अगर
तो बिछड़ करके दोनों रहेंगे कहां।

न अब चुप रहो, मुझको आवाज़ दो
शीश काँधे पे रख घन का अहसास दो
तृप्त हो जाएगी ये प्यासी धरा
प्रेम भाव की ऐसी घनसार दो।

गर जो कहीं तुम कोई स्वप्न हो
तो स्वप्न की किरण मुझको दो
मेरी सृष्टि भी है समर्पित तुम्हें
मेरी पलकों पे सजने का वादा करो।।

©️अजय कुमार पाण्डेय

हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पीर से पत्थरों को पिघलते हुए, देख पलकों के अश्रु वहीं रुक गये

पीर से पत्थरों को पिघलते हुए, देख पलकों के अश्रु वहीं रुक गये रह गयी कुछ कहानी कही अनकही, पृष्ठ पर कुछ लिखे कुछ लिखे ही नहीं। उम्र अपनी कहान...