पहचान

पहचान

नैन अधखुले सपन अधूरे
उलझन सारी रात रही,
वीथी पर जो अश्रु गिरे थे
उनकी क्यूँ पहचान नहीं।

चूल्हे पर जो धूम्र उठा था
पता ठिकाना क्या जाने,
कितना मिटा कोयला जलकर
कौन राख अब पहचाने।
कितनी सिमटी आग रात भर
बरतन को अनुमान नहीं,
वीथी पर जो अश्रु गिरे थे
उनकी क्यूँ पहचान नहीं।

पगडंडी की धूल लिपटकर
क्या जाने के कहाँ चली,
कितनी मंजिल नापी पग ने
कितनी राहें सदा छलीं।
कितने कुचले दूब राह में
पैरों को अनुमान नहीं,
वीथी पर जो अश्रु गिरे थे
उनकी क्यूँ पहचान नहीं।

टुकड़े-टुकड़े सपने जोड़े
पलकों पर रखकर पाला,
नयन कोर की हर बूँदों को
आँचल कोरों में पाला।
सपने पलकों के क्यूँ बिखरे
कोरों को अनुमान नहीं,
वीथी पर जो अश्रु गिरे थे
उनकी क्यूँ पहचान नहीं।

मुट्ठी से उस गिरे समय को
जाने कब से ढूँढ़ रहा,
यादों के आँचल में अपने
सपनों को मन ढूँढ़ रहा।
हाथों से क्यूँ आँचल छूटा
हाथों को अनुमान नहीं,
वीथी पर जो अश्रु गिरे थे
उनकी क्यूँ पहचान नहीं।

✍️अजय कुमार पाण्डेय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सपनों का उपहार

सपनों का उपहार मेरी सुधियों में पावनता भर दे जाती हो प्यार प्रिये, मेरे नयनों को सपनों का दे जाती हो उपहार प्रिये। मैं पीड़ा का राजकुँवर हूँ ...