कोशिश



कदम-कदम पे मुश्किलें हैं चलना भी सीखिए।
फूल ही नहीं काँटों में गुजरना भी सीखिए।
हर किसी को नहीं मिलता है मुकम्मल आसमां,
जिंदगी को जीना है तो मरना भी सीखिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राम-नाम सत्य जगत में

राम-नाम सत्य जगत में राम-नाम बस सत्य जगत में और झूठे सब बेपार, ज्ञान ध्यान तप त्याग तपस्या यहि सब है भक्ति का सार। तन मन धन सब अर्पित प्रभु ...